Advertisement
मुंगेर : जुगाड़ गाड़ी व ट्रक की टक्कर में पांच मजदूरों की गयी जान
टेटियाबंबर (मुंगेर) : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल स्थित सवा लाख बाबा स्थान के पास सोमवार की देर रात मजदूरों से भरी जुगाड़ गाड़ी व ट्रक की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि आठ मजदूर घायल हो गये. इधर घटना के विरोध में खाजेचक के ग्रामीणों ने मधवा गांव के समीप […]
टेटियाबंबर (मुंगेर) : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल स्थित सवा लाख बाबा स्थान के पास सोमवार की देर रात मजदूरों से भरी जुगाड़ गाड़ी व ट्रक की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि आठ मजदूर घायल हो गये.
इधर घटना के विरोध में खाजेचक के ग्रामीणों ने मधवा गांव के समीप खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, हवेली खड़गपुर प्रखंड की मुरादे पंचायत के खाजेचक गांव से 13 मजदूर सोमवार की सुबह जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बगड्डी गांव में काली मंदिर निर्माण की ढलाई करने गये थे.
काम खत्म होने पर देर रात सभी मजदूर जुगाड़ वाहन पर सवार होकर खोजेचक अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही जुगाड़ वाहन गंगटा जंगल के सवा लाख बाबा स्थान के समीप पहुंचा कि पीछे से आ रहे ट्रक ने जुगाड़ वाहन में टक्कर मार दी. इसमें मजदूर संजय मांझी, श्याम मांझी, करीमन मांझी एवं मुन्ना मांझी की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि सुरेश मांझी, श्रवण मांझी, सूरज मांझी, विक्कू मांझी, रवींद्र कुमार, कारेलाल मांझी, अनूप लाल मांझी, अजय कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये.
घायलों को इलाज के लिए हवेली खड़गपुर के पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान घायल विपिन यादव की मौत हो गयी. वहीं, धक्का मारने के बाद ट्रक भाग निकला, जिसका पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement