11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी पिस्टल ले कर रहा था हंगामा, गिरफ्तार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में किला के मुख्य द्वार के समीप सरकारी बस स्टैंड में बुधवार की सुबह पिस्टल लेकर हंगामा कर रहे एक पुलिस जवान को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह शराब के नशे में था. पुलिस ने उसका सर्विस पिस्टल और कारतूस को भी जप्त कर लिया तथा मेडिकल […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में किला के मुख्य द्वार के समीप सरकारी बस स्टैंड में बुधवार की सुबह पिस्टल लेकर हंगामा कर रहे एक पुलिस जवान को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह शराब के नशे में था. पुलिस ने उसका सर्विस पिस्टल और कारतूस को भी जप्त कर लिया तथा मेडिकल चेकअप के बाद उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार जवान अभयानंद सिंह बेगूसराय जिला बल में तैनात है और वह फिलहाल डीआइजी के स्पेशल सेल मुंगेर में तैनात है. पुलिस अधीक्षक डा. गौरव मंगला ने बताया कि जवान को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

बताया जाता है कि किला के मुख्य द्वार के समीप सरकारी बस स्टैंड के पास बने शौचालय में एक व्यक्ति पहुंचा. जो शराब के नशे में धुत था. किसी बात को लेकर वहां के लोगों से उसका झगड़ा हो गया. वह गुस्से में आ गया और कमर से पिस्टल निकाल कर हवा में लहराने लगा. वह अपने आप को पुलिस बताते हुए वहां जमकर हंगामा किया. पिस्टल रहने के कारण लोग उसमें सटने का प्रयास नहीं कर रहा था. लेकिन वहां देखने वालों की भीड़ लग गयी. आधे घंटे तक वह हंगामा करते रहा. भीड़ में से ही किसी ने हंगामे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जवान को पकड़ कर उससे पिस्टल छीन कर अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद उसे सीधे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद कोतवाली थाना में उसके खिलाफ उत्पाद एक्ट एवं पिस्टल दिखा कर लोगों को भयभीत करने तथा सरकारी पिस्टल का दुरुपयोग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस लाइन में रहता था जवान

बताया जाता है कि अभयानंद सिंह बेगुसराय जिला बल में तैनात है. पिछले दिनों डीआइजी मनु महाराज ने अपने प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों से जवानों को बुला कर डीआइीजी स्पेशल सेल का गठन की. इसी दौरान बेगुसराय एसपी ने अभयानंद को सेल में प्रतिनियुक्त पर भेज दिया. जिसे मुंगेर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग दी जा रही थी. अभयानंद पुलिस लाइन में ही रहता है. वह मुंगेर में कहीं से शराब लाकर पी लिया और हंगामा कर रहा था.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक डा. गौरव मंगला ने कहा कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका पिस्टल व कारतूस जप्त करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया. जवान बेगुसराय जिलाबल का जवान है और डीआइजी के स्पेशल सेल में प्रतिनियुक्त था. पुलिस यह पता लगा रही है कि वह कहां से शराब लाकर पीया था. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel