29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 पिस्टल बॉडी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल से पिस्टल बॉडी लेकर मुंगेर आ रहा था तस्कर पुलिस को चकमा देकर मोटर साइकिल समेत एक तस्कर फरार मुंगेर : सफियासराय-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा मोरचा के समीप मंगलवार को मुंगेर पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 1 निर्मित पिस्टल एवं 29 अर्धनिर्मित पिस्टल […]

पश्चिम बंगाल से पिस्टल बॉडी लेकर मुंगेर आ रहा था तस्कर

पुलिस को चकमा देकर मोटर साइकिल समेत एक तस्कर फरार
मुंगेर : सफियासराय-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा मोरचा के समीप मंगलवार को मुंगेर पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 1 निर्मित पिस्टल एवं 29 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. जबकि पुलिस को चकमा देकर एक तस्कर मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल रहा. तस्कर बेस्ट बंगाल से हथियारों की खेप लेकर किऊल से सड़क मार्ग से मुंगेर आ रहा था.
एसपी गौरव मंगला को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से दो तस्कर हथियारों का बड़ी खेप लेकर किऊल रेलवे स्टेशन उतरा है. तस्कर इन हथियारों को लेकर मुंगेर की ओर आ रहा है.
एसपी ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी एवं लॉगर शाखा के एसआई शैलेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम बनाया और छापेमारी करने का निर्देश दिया. टीम द्वारा हेरूदियारा मोरचा के समीप वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया. तभी ट्रिपल लोड एक मोटर साइकिल लखीसराय की ओर से आते दिखा. पुलिस ने मोटर साइकिल रोका और जांच आरंभ किया. पीछे बैठा दोनों युवक उतर गया. जबकि मोटर साइकिल चला रहा युवक मोटर साइकिल पर ही बैठा रहा. मोटर साइकिल से उतरे युवकों के बैग की तलाशी में पुलिस लग गयी और मोटर साइकिल पर बैठा युवक पुलिस को चकमा देकर मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया. जबकि पकड़े गये युवकों के बैग से 1 निर्मित पिस्टल एवं 29 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया.
पकड़े गये तस्करों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोकबीरा निवासी आनंद कुमार एवं घोषी टोला निवासी नवल किशोर प्रसाद का पुत्र विजय कुमार वर्मा शामिल है. जबकि फरार तस्कर हजरतगंज बाड़ा का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से हथियारों की खेप लेकर दो युवक सुबह में किऊल स्टेशन उतरा था. जहां पहले से ही मोटर साइकिल लेकर एक युवक दोनों को रिसीव करने के लिए वहां मौजूद था. तीनों एक ही मोटर साइकिल से हथियार लेकर हजरतगंज बाड़ा लेकर आ रहा था. जहां इन हथियारों को फिनिशिंग देने का काम किया जाता. जिसके बाद उसकी आपूर्ति तय तस्करों को की जानी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें