परेशानी. तीसरे दिन निगम कार्यालय के गेट को बंद कर किया प्रदर्शन, की नारेबाजी
Advertisement
सफाइकर्मियों की हड़ताल जारी, पसरी है गंदगी
परेशानी. तीसरे दिन निगम कार्यालय के गेट को बंद कर किया प्रदर्शन, की नारेबाजी पुलिस ने अभियान चला कर चार दिनों में 55 को भेजा जेल नाला निर्माण का विरोध करने पर युवक को पीटा हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्यालय के पश्चिम आजिमगंज निवासी रामस्वरूप यादव के 36 वर्षीय पुत्र शंभू यादव को दबंगों ने […]
पुलिस ने अभियान चला कर चार दिनों में 55 को भेजा जेल
नाला निर्माण का विरोध करने पर युवक को पीटा
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्यालय के पश्चिम आजिमगंज निवासी रामस्वरूप यादव के 36 वर्षीय पुत्र शंभू यादव को दबंगों ने लोहे के रॉड से पीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि नाला निर्माण में गड़बड़ी का जब शंभु ने विरोध किया तो वार्ड पार्षद के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. इधर इस घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी. घायल शंभु यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 11 के पार्षद के समर्थक संजीव खिरहरी की देखरेख में नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा था.
तभी आसपास के दबंगों ने अपने मुताबिक नाला निर्माण नहीं होने पर विवाद खड़ा कर दिया. इसके कारण बात बढ़ गयी और रविंद्र यादव के पुत्र साकेत कुमार, अंकित कुमार, संकित कुमार, माइकल कुमार, डोमी लाल यादव के पुत्र भोला यादव, जयप्रकाश यादव, ब्रह्मदेव यादव, नवल यादव के पुत्र नीतीश कुमार, जय प्रकाश यादव के पुत्र प्रवीण यादव ने मिलकर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया. संजीव खिरहरी ने बताया कि नाला निर्माण निर्धारित रास्ते से किया जा रहा था. तभी शंभू यादव के मन मुताबिक नाला निर्माण कार्य नहीं होने पर वह विरोध करने लगा. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. इसके बाद प्रवीण यादव, भोला यादव सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
लड़की के जन्म पर 12 व लड़के के जन्म पर मिलेंगे 10 हजार
क्या है पात्रता: प्रेरणा याजना के लाभ के लिए दंपती का खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित पूर्विक्ता प्राप्त श्रेणी के परिवार का सदस्य होना अनिवार्य है. महिला की शादी वर्ष 2014 के पहले नहीं हुई हो. महिला की उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. पहले बच्चे का जन्म शादी के कम से कम दो वर्ष बाद हुआ हो. दूसरे बच्चे का जन्म पहले बच्चे के जन्म से कम से कम तीन वर्ष बाद हुआ हो. दंपती में से किसी एक का दूसरे बच्चे के जन्म के एक साल के भीतर बंध्याकरण या नसबंदी हुआ हो. इन शर्तों में पहले बच्चे के जन्म तक का शर्त पूरा होने पर पहली किस्त की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा़ वहीं बंध्याकरण तक की शर्तों को पूरा करने पर दूसरे किस्त की राशि भी पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा़
कैसे और कहां होगा आवेदन: प्रेरणा योजना के लाभ के लिए आवेदकों को एनेक्सर-ए के अनुसार प्रेरणा प्रपत्र में आवेदन भरना होगा. आवेदक को आवेदन प्रपत्र के साथ सभी वांछित दस्तावेज को संलग्न करना होगा. सभी दस्तावेजों को भरे हुए आवेदन के साथ स्वयं आवेदक द्वारा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित करना होगा. जिसके बाद आवेदनों के जांचोपरांत महिला लाभार्थी के खाते में पुरस्कार की राशि भेज दी जायेगी़ पुरस्कार राशि दिये जाने के एक माह बाद लाभार्थी महिला को आदर्श दंपती का प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement