मुंगेर : जेलर के खिलाफ न्यायालय में नालिसीवाद दायर करने पर जेल में बंद विचाराधीन कैदी चंद्रमा प्रसाद यादव की जेल प्रशासन द्वारा जम कर पिटाई की गयी. इसके विरोध में वह बुधवार को जेल के अंदर ही अनशन पर बैठ गया. जबकि दूसरी ओर जेल प्रशासन ने चंद्रमा यादव के पास से मोबाइल बरामद करने की बात कही है और इस मामले में कोतवाली थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी.
Advertisement
जेल में बंद विचाराधीन कैदी की पिटाई, बैठा अनशन पर
मुंगेर : जेलर के खिलाफ न्यायालय में नालिसीवाद दायर करने पर जेल में बंद विचाराधीन कैदी चंद्रमा प्रसाद यादव की जेल प्रशासन द्वारा जम कर पिटाई की गयी. इसके विरोध में वह बुधवार को जेल के अंदर ही अनशन पर बैठ गया. जबकि दूसरी ओर जेल प्रशासन ने चंद्रमा यादव के पास से मोबाइल बरामद […]
जेल में बंद विचाराधीन कैदी चंद्रमा प्रसाद यादव के पिता संदलपुर निवासी जय किशोर प्रसाद यादव ने सीजेएम के न्यायालय में नालिसी वाद संख्या 149सी/18 दर्ज कराया है.
इसमें मंडल कारा के जेलर निर्मल कुमार प्रभात को अभियुक्त बनाया गया है. जेलर पर आरोप है कि वार्ड में रहने के लिए 10 हजार रुपये मांगा गया. नहीं देने पर चंद्रमा यादव के साथ मारपीट की गयी. नालिसी दायर करने के बाद जब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जेलर के विरुद्ध कोतवाली थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया तो चंद्रमा यादव का आरोप है कि जेलर ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर उसकी जम कर पिटाई की. इसके विरोध में उसने आमरण अनशन शुरू कर दिया.
इधर दूसरी तरफ जेल प्रशासन द्वारा चंद्रमा यादव के पास से मोबाइल बरामदगी दिखाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें जेलर ने कहा है कि चंद्रमा यादव अपने वार्ड में मोबाइल से किसी से बात कर रहा था. जब कक्षपाल राजेश चौरसिया ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, तो उसने कक्षपाल से हाथापाई की.
कैदी चंद्रमा यादव के पास से मोबाइल बरामद प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement