11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूता-चप्पल खोल कर हॉल में घुसे विद्यार्थी

आयोजन. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन एक निष्कासित, कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा कदाचारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई, उड़ रही धारा 144 की धज्जी मुंगेर : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन कदाचारमुक्त व शांति से परीक्षा हुई. दूसरे दिन के प्रथम पाली में कला के छात्रों का मातृभाषा तथा दूसरी पाली में कला व […]

आयोजन. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन एक निष्कासित, कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा

कदाचारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई, उड़ रही धारा 144 की धज्जी
मुंगेर : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन कदाचारमुक्त व शांति से परीक्षा हुई. दूसरे दिन के प्रथम पाली में कला के छात्रों का मातृभाषा तथा दूसरी पाली में कला व विज्ञान के छात्रों का कंप्यूटर विज्ञान, मल्टी मीडिया व वेब टेक्नोलॉजी की परीक्षा ली गयी़ दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 4842 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 132 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली के परीक्षा में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया़
बारीकी से ली जा रही तलाशी: इंटरमीडिएट परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्रवार परीक्षार्थियों की काफी बारीकी से तलाशी ली जा रही है़ न सिर्फ छात्रों का बल्कि छात्राओं के तलाशी में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है़ बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में देखा गया कि महिला पुलिस बल द्वारा छात्राओं को केबिन के भीतर गहन तलाशी लिये जाने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश कराया जा रहा था़ वहीं जिला स्कूल में परीक्षार्थियों को जूता-चप्पल तक खुलवा कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. ताकि परीक्षार्थी अपने जूते-चप्पल में चिट-पुर्जे को छिपा कर भवन में प्रवेश न कर सके़
132 परीक्षार्थी अनुपस्थित: परीक्षा के दूसरे दिन जिले के अलग-अलग केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल 4961 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था़ किंतु परीक्षा के दौरान 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये तथा बाकी के 4830 परीक्षार्थी उपस्थित थे. वहीं दूसरी पाली में कुल 13 अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेना था़ किंतु परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा 12 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये़
नकल करने वालों पर हो रही कार्रवाई: परीक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग ने अब पूरा मन बना लिया है कि पूर्व में हुई बदनामी को अब हर हाल में मिटा कर ही दम लिया जायेगा़ जिसके कारण लगातार कदाचारियों पर कार्रवाई हो रही है़ परीक्षा के पहले दिन जहां विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में दो तथा आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया़ वहीं दूसरे दिन सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में भी एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया़ जिससे परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गयी.
धारा 144 की उड़ रही धज्जी: इंटर परीक्षा के दौरान धारा 144 की खुलेआम धज्जी उड़ रही है़ विभाग का सख्त निर्देश है कि परीक्षा केंद्र के 500 गज के दायरे में लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो़ किंतु निर्देश का पालन होता नहीं दिख रहा है़ शहर के बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट के समीप परीक्षार्थियों के अभिभावकों का जमघट लगा रहता है़ वहीं गेट पर तैनात सुरक्षा बल के जवान बैठ कर आराम फरमाते रहते हैं. हालांकि किसी वरीय पदाधिकारी का वाहन जैसे ही केंद्र की ओर आते दिखता है कि वैसे ही गेट पर तैनात सुरक्षा बल भीड़ को हटाने में जुट जाते हैं. गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा महज शोभा की वस्तु बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें