इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू. जिले के 11 केंद्रों हुई परीक्षा, पुलिस बल की थी तैनाती
Advertisement
खड़गपुर व तारापुर में छात्रों का हंगामा
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू. जिले के 11 केंद्रों हुई परीक्षा, पुलिस बल की थी तैनाती मुंगेर : जिले में गुरुवार से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा आरंभ हो गयी़ परीक्षा को लेकर जिले भर में कुल 11 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी व कदाचार के रोकथाम को लेकर विभिन्न केंद्रों […]
मुंगेर : जिले में गुरुवार से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा आरंभ हो गयी़ परीक्षा को लेकर जिले भर में कुल 11 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी व कदाचार के रोकथाम को लेकर विभिन्न केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल को भी तैनात किया गया है़ कड़ाके की ठंड के बीच छात्र-छात्रा अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तथा प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए़ यह परीक्षा अगले 25 जनवरी तक चलेगी़ इधर खड़गपुर एवं तारापुर में परीक्षार्थियों ने कुव्यवस्था के विरोध में हंगामा किया.
डीजे कॉलेज में भौतिकी एवं रसायन विषय के एसबीएन एवं जेआरएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी. परीक्षा के पहले दिन 200 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. रसायन विभाग में डॉ सूरज कोनार, लैब इंचार्ज गौतम मिश्रा, केके आजाद, राव विमल की अगुआई में प्रैक्टिकल की परीक्षा संपन्न हुई. जबकि सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.
कॉलेज प्रशासन ने डीइओ को लिखा पत्र. होम साइंस, संगीत, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि इन विषयों की पढ़ाई डीजे कॉलेज में नहीं होती है तो इन विषयों के प्रैक्टिकल की परीक्षा कैसे ली जायेगी. जिस पर डीइओ ने आश्वासन दिया कि इन विषयों के लिए संबंधित कॉलेजों से संसाधन उपलब्ध करायी जायेगी और वहां के शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे. लेकिन गुरुवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले दिन किसी भी कॉलेजों द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.
डीजे कॉलेज में भौतिकी एवं रसायन का प्रैक्टिकल प्रोग्राम
तिथि कॉलेज
12 व 13 जनवरी एसबीएन कॉलेज, पाटम
14-16 जनवरी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
17-19 जनवरी यूपी वर्मा इंटर कॉलेज, मुंगेर
20 जनवरी एनसी घोष बालिका उवि जमालपुर
जीवविज्ञान का प्रोग्राम
तिथि कॉलेज
13 जनवरी एनसी घोष बालिका उवि, जमालपुर
14 व 15 जनवरी यूपी वर्मा इंटर कॉलेज, मुंगेर
16-19 जनवरी एसबीएन कॉलेज, पाटम
20-25 जनवरी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement