मुंगेर : कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की तमाम अवैध संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के कोर्ट में जब्त करने की सुनवाई की जा रही है. बताया जाता है कि सनोज के खिलाफ जिले के मुफस्सिल थाना में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. सनोज का मुंगेर में मौजूद चार आवासीय जमीन और शंकरपुर गांव में 2.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसका बाजार मूल्य करीब करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इडी ने यह कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की अनुशंसा पर की है.
इओयू ने 2013 में सनोज यादव के खिलाफ पीएमएल (प्रिवेंशन ऑफ मनी लैंड्रिंग) एक्ट, 2002 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा था. प्रवर्तननिदेशालय(ईडी) ने मुंगेर के कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की संपत्ति जब्ती का अंतरिम आदेश जारी कर दिया है. उसकी 8 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जाएगी.
इसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है. सनोज यादव के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं जिनमें चार्जशीट फाइल हो चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत सनोज की संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा था. एसपी अशीष भारती ने बताया कि ईडी कोर्ट में सनोज की संपत्ति जब्त करने सुनवाई की जा रही है.