29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इयर पार्टी में सिर चढ़ कर बोलेगी विदेशी व महुआ शराब

सिंडिकेट बना कर शराब के कारोबार को दिया जा रहा अंजाम, हो रही होम डिलिवरी मुंगेर : हैप्पी न्यू इयर के जश्न को शराब से सेलिब्रेट करने के लिए शराब माफिया सिंडिकेट बनाकर कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल एवं झारखंड से जहां सड़क व ट्रेन मार्ग से शराब लाकर स्टॉक किया जा […]

सिंडिकेट बना कर शराब के कारोबार को दिया जा रहा अंजाम, हो रही होम डिलिवरी

मुंगेर : हैप्पी न्यू इयर के जश्न को शराब से सेलिब्रेट करने के लिए शराब माफिया सिंडिकेट बनाकर कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल एवं झारखंड से जहां सड़क व ट्रेन मार्ग से शराब लाकर स्टॉक किया जा रहा है. वहीं गंगा के रास्ते भी बेगूसराय एवं खगड़िया से शराब ढोयी जा रही है. इतना ही नहीं महुआ शराब का भी स्टॉक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसकी होम डिलिवरी के लिए छोटे-छोटे बच्चों की टीम बनायी गयी है.
बच्चे करेंगे होम डिलिवरी : शराब कारोबारी शराब के होम डिलिवरी के लिए बच्चे की टीम तैयार की है. छोटे-छोटे बच्चों से जहां लोकल स्तर पर शराब की होम डिलिवरी करायी जा रही. वहीं कम उम्र के युवाओं को भी बाइक देकर होम डिलिवरी करायी जाती है. इतना ही नहीं महिलाओं की टीम भी बनायी गयी है. जिसके माध्यम से खुदरा व्यापारियों को शराब उपलब्ध करायी जायेगी.
महुआ शराब का भी हो रहा स्टॉक : महुआ शराब का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित धरहरा, ऋषिकुंड एवं हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. जबकि संग्रामपुर में भी महुआ शराब निर्माण कर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भेज कर स्टॉक किया जा रहा है. सुमो मांझी को संग्रामपुर पुलिस ने झुकली से 2.5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसी के निशानदेही पर 16.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. जबकि ऋषिकुंड व धरहरा में हाल ही छापेमारी कर दर्जनों शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया था. कहा जाता है कि न्यू इयर की पार्टी में महुआ शराब भी प्रतिबंध के बावजूद खूब बिकेगी.
रेल, सड़क व गंगा मार्ग से पहुंच रही शराब
मुंगेर रेल, सड़क एवं गंगा मार्ग से जुड़ा हुआ है. जहां आसानी से विदेशी शराब लायी जाती है. कुछ सफेदपोश एवं पैसे वालों इसके लिए सिंडिकेट तैयार कर रखा है. जो शराब लाने एवं उसे डिलिवरी करने के लिए अलग-अलग टीम बनायी है. झारखंड के साहेबगंज एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जहां शराब हावड़ा-गया एवं हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की खेप मंगवा रहे हैं. वहीं देवघर से सड़क मार्ग से शराब ढोयी जा रही है. इतना ही नहीं बेगूसराय व खगड़िया से भी शराब गंगा के रास्ते मुंगेर लायी जा रही है. यह शराब राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से गुजरने वाले वाहन पंजाब एवं हरियाणा से पहुंच रहे हैं. जिसे शराब माफिया गंगा के माध्यम से मुंगेर ला रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, मुंगेर में न्यू इयर को लेकर शराब का व्यापक स्टॉक किया जा रहा है.
लगातार जब्त हो रही विदेशी शराब
13 दिसंबर : बरियारपुर पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर फुलकिया कल्याणपुर के समीप 200 एमएल का 700 पाउच देसी शराब बरामद किया गया. जो झारखंड से मुंगेर आ रहा था.
17 दिसंबर : बरियारपुर पुलिस ने 500 एमएल का 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जो पश्चिम बंगाल से आ रहा था.
20 दिसंबर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने हेरूदियारा शिवनगर से 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया था.
21 दिसंबर : गंगटा थाना पुलिस ने बसबिट्टी जंगल में दस लीटर महुआ शराब बरामद किया और 40 किलो फुला हुआ महुआ नष्ट किया.
24 दिसंबर : बरियारपुर प्रखंड के उम्भी बनवर्षा गांव में पुलिस ने दस लीटर महुआ शराब एवं फुला हुआ महुआ बरामद किया. साथ ही दर्जनों अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया.
लगातार हो रही छापेमारी : एसपी
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लगातार तस्कर की गिरफ्तारी व शराब बरामद किया जा रहा है. न्यू इयर को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें