13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी टंकी से गिर कर बच्ची की मौत

हादसा. परिजनों ने किया हंगामा चुरंबा में निर्माणाधीन टंकी से गिरीं दो बच्चियां निर्माण स्थल पर नहीं था कोई प्रतिबंध चार व पांच वर्ष की बच्ची खेलते-खेलते टंकी पर चढ़ी गंभीर रूप से जख्मी थी पांच वर्षीय साबरीन रेफर के बाद भागलपुर ले जाने से पहले हो गयी मौत मुंगेर : शहर के चुरंबा स्थित […]

हादसा. परिजनों ने किया हंगामा

चुरंबा में निर्माणाधीन टंकी से गिरीं दो बच्चियां
निर्माण स्थल पर नहीं था कोई प्रतिबंध
चार व पांच वर्ष की बच्ची खेलते-खेलते टंकी पर चढ़ी
गंभीर रूप से जख्मी थी पांच वर्षीय साबरीन
रेफर के बाद भागलपुर ले जाने से पहले हो गयी मौत
मुंगेर : शहर के चुरंबा स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी पर रविवार को खेलने के दौरान दो स्थानीय बच्ची गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी़ जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एक बच्ची की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया़ किंतु भागलपुर ले जाने के पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया़ जिसके बाद मृतक बच्ची के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही वासुदेवपुर ओपी, पूरबसराय ओपी तथा मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया़
बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से चुरंबा में पानी टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है़ जहां दिन में दर्जनों बच्चे खेलने के लिए पहुंच जाते हैं. रविवार को खेलने के क्रम में स्थानीय निवासी मो कैसर की 5 वर्षीय पुत्री साबरीन तथा मो जैनुल की 4 वर्षीय पुत्री जीनत किसी तरह पानी टंकी पर चढ़ गयी तथा चूक होते ही दोनों टंकी से नीचे गिर गयी़ जिसमें दोनों बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी़ परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ किंतु सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान साबरीन की मौत हो गयी़ इसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गये तथा हंगामा करने लगे.
परिजनों द्वारा हंगामा किये जाने की खबर सुनते ही वासुदेवपुर ओपी, पूरबसराय ओपी तथा मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया़ परिजनों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा कार्य स्थल को न तो प्रतिबंधित किया गया है और न ही वहां पर कोई देखने वाला है़ बच्चे खेलते-खेलते अक्सर पानी टंकी के पास चले ही जाते हैं. यदि वहां पर कोई देखने वाला रहता, तो शायद बच्ची की जान नहीं जाती़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें