ट्रैक्टरों से रात में होती है अवैध पत्थर की ढुलाई
Advertisement
माओवादियों ने ट्रैक्टरों को फूंका
ट्रैक्टरों से रात में होती है अवैध पत्थर की ढुलाई धरहरा (मुंगेर) : अवैध पत्थर की ढुलाई करनेवाले दो ट्रैक्टरों को शुक्रवार की रात माओवादियों ने आजिमगंज पंचायत के गौरेया कोल स्थित विजय पहाड़ पर आग लगा दी. इसमें एक ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया. शनिवार को एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने पुलिस, एसटीएफ व सैप […]
धरहरा (मुंगेर) : अवैध पत्थर की ढुलाई करनेवाले दो ट्रैक्टरों को शुक्रवार की रात माओवादियों ने आजिमगंज पंचायत के गौरेया कोल स्थित विजय पहाड़ पर आग लगा दी. इसमें एक ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया. शनिवार को एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने पुलिस, एसटीएफ व सैप के जवान के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और जले हुए ट्रैक्टर व डाला को अपने कब्जे में ले लिया. अबतक ट्रैक्टर मालिक सामने नहीं आया है, क्योंकि यह अवैध रूप से इस क्षेत्र में पत्थर उत्खनन कर उसकी ढुलाई करते थे. बताया जाता है
कि नक्सलग्रस्त गौरेया कोल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है. रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर से पत्थर की ढुलाई की जाती है. शुक्रवार की रात माओवादियों ने इन ट्रैक्टरों को अपना निशाना बनाया और दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी, जिसमें एक ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया.
जानकारी के अनुसार जब क्षेत्र में माओवादी का दस्ता गश्त कर रहा था तो इन ट्रैक्टरों को पहाड़ की तराई में जाते हुए देखा. माओवादियों ने जब ट्रैक्टर को रोकने के लिए आवाज लगायी तो चालक व अन्य मजदूर ट्रैक्टर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, लेकिन माओवादियों ने उस ट्रैक्टर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय से एएसपी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement