दो माह पूर्व न्यायालय में किया था सरेंडर, संगीन मामलों में है बंद
Advertisement
नहीं मिली शराब, तो जेल में बीमार हो गया कृष्णानंद
दो माह पूर्व न्यायालय में किया था सरेंडर, संगीन मामलों में है बंद अस्पताल उपाधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करने से किया इनकार मुंगेर : किसी जमाने में शातिर अपराधी व पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड रहे कृष्णानंद यादव भले ही पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आया, पर शराब की […]
अस्पताल उपाधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करने से किया इनकार
मुंगेर : किसी जमाने में शातिर अपराधी व पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड रहे कृष्णानंद यादव भले ही पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आया, पर शराब की लत ने उसे बुरी तरह से अपने गिरफ्त में ले लिया़ दो माह पूर्व कृष्णानंद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. जेल जाने के बाद जब उसे शराब मिलना बंद हो गया, तब से वह बीमार चल रहा है़ इसके कारण इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को उसे सदर अस्पताल लाया गया़ सरकार ने इस तरह के मरीज की समुचित चिकित्सा के लिए नशामुक्ति केंद्र की व्यवस्था कर रखी है़ पर अस्पताल उपाधीक्षक ने उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करने से इनकार कर दिया़
तबीयत रहती है खराब, सीने में होता है दर्द
मंडल कारा से इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे कृष्णानंद यादव ने बताया कि जब से वह जेल में बंद है, उसे शराब पीने के लिए नहीं मिल रही है, जबकि आत्मसमर्पण से पूर्व वह बिहार से बाहर दूसरे राज्य में शराब का सेवन करता था़ जब से उसने शराब पीना बंद किया है, तब से तबीयत खराब चल रही है़ जेल के चिकित्सक ने तो इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, पर यहां के अस्पताल उपाधीक्षक उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं.
सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ रमण कुमार ने कृष्णानंद यादव की हालत देख उसे इसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच करने को कहा है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
कृष्णानंद यादव के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करना उचित नहीं होगा़ अस्पताल प्रशासन द्वारा नशामुक्ति केंद्र में उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ली जा सकती है़
डॉ राकेश कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement