10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर पर कब्जा करने आये दबंगों की पुलिस से भिड़ंत, पथराव

मुंगेर: शहर के गुलजार पोखर में रविवार को दिनदहाड़े घर पर कब्जा करने आये दबंगों ने गृहस्वामी महिला व उसकी बेटी की जम कर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब अवैध कब्जा से दंबगों को रोका, तो स्थिति विस्फोटक हो गयी. दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, लेकिन स्थानीय लोग पुलिस के […]

मुंगेर: शहर के गुलजार पोखर में रविवार को दिनदहाड़े घर पर कब्जा करने आये दबंगों ने गृहस्वामी महिला व उसकी बेटी की जम कर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब अवैध कब्जा से दंबगों को रोका, तो स्थिति विस्फोटक हो गयी. दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, लेकिन स्थानीय लोग पुलिस के पक्ष में उतर कर दबंगों को खदेड़ दिया. इधर, महिला को घर के मुख्य गेट पर दबंगों की ओर से दिये गये दीवार को तोड़ कर कब्जा भी दिला दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ कुंदन कुमार व एएसपी हरि शंकर प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

गुलजार पोखर निवासी राम चौधरी की पत्नी मीरा देवी ने शनिवार को सांसद वीणा देवी को ज्ञापन देकर खुद के मकान में प्रवेश कराने की गुहार लगायी. उसने कहा कि मो भुट्टो ने उसके घर के मुख्य दरवाजे पर दीवार देकर बंद कर दिया है. इसका पता मो भुट्टो को लग गया. रविवार की सुबह मो भुट्टो लगभग 100-125 लोगों के साथ गुलजार पोखर पहुंचा और महिला के घर में घुस कर सामान निकालने लगा. तभी गृहस्वामी मीरा देवी, बेटी खुशबू के साथ पहुंची और सामान निकालने से रोक दिया. इसके कारण महिला व उसकी बेटी के साथ दबंगों ने मारपीट प्रारंभ कर दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दूसरे थानों से जवानों को बुलाया गया. जवानों ने मो भुट्टो को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस व दबंग आमने-सामने हो गये.

दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर माहौल िबगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए पुलिस को सहयोग करते हुए दबंगों को खदेड़ दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने दबंगों की ओर से महिला के मुख्य गेट पर दी गयी दीवार को तोड़ कर उसे घर में भी प्रवेश दिलाया. इधर पूरी स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें