परिजनों ने चंदन व उसके दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
हत्या के विरोध में जाम
परिजनों ने चंदन व उसके दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप कहा, पैसे के लेन-देन की वजह से की हत्या तीन घंटे जाम रखा राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी अमित कुमार ( 18) का शव बुधवार दोपहर डकारा नाला से बरामद किया गया. अमित पिछले दो […]
कहा, पैसे के लेन-देन की वजह से की हत्या
तीन घंटे जाम रखा राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी अमित कुमार ( 18) का शव बुधवार दोपहर डकारा नाला से बरामद किया गया. अमित पिछले दो दिनों से गायब था. शव की बरामदगी पर परिजन आक्रोशित हो गये और हत्या का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 80 हेरूदियारा के समीप घंटों जाम रखा. पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्या के विरोध…
हेरूदियारा निवासी पिंकू यादव का पुत्र अमित कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर में अपने नानी घर पर रहता है. इस कारण मुंगेर के कुछ लोगों से उसकी दोस्ती हो गयी. अमित की मां शोभा देवी ने बताया कि सोमवार को अमित घर आया हुआ था और दोपहर को उसे खोजते हुए कासिम बाजार थाना क्षेत्र का चुआबाग निवासी चंदन कुमार तीन उजले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से आया. उन्हीं लोगों के साथ चंदन भी घर से निकल गया था. देर शाम जब वह वापस नहीं आया तो हमलोग उसकी खोजबीन करने लगे. मंगलवार को चंदन के घर पर गया, तो उसके घर में ताला लगा हुआ था.
परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर सूचना मिली कि डकरा नाला पुल में एक शव फेंका हुआ है, जो अमित का था. परिजनों ने आरोप लगाया कि चंदन से अमित का पैसे का लेन-देन था. इस कारण चंदन व उसके दोस्तों ने मिल कर अमित की हत्या कर शव को फेंक दिया. शव मिलते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. जाम लगभग तीन घंटे तक रहा. जाम की सूचना पर एएसपी हरिशंकर प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. काफी समझाने-बुझाने के बाद लगभग सात बजे शाम में जाम हटाया गया.
डीआइजी का स्कॉट वाहन व इंडिका में जोरदार टक्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement