10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 नवंबर से फिर गूंजने लगेगी शहनाई, तैयारी शुरू

मुंगेर : पर्व-त्योहार के खत्म होते ही जिले में अलग-अलग स्थानों पर अब शादी-विवाह की तैयारियां आरंभ हो गयी है़ वैसे लोग जिनके घरों में विवाह कार्य होना है, वे अभी से ही शादी की तैयारियों में जुट गये हैं. वैसे तो विवाह का शुभ लग्न 16 नवंबर से आरंभ होगा, जो इस साल अलग-अलग […]

मुंगेर : पर्व-त्योहार के खत्म होते ही जिले में अलग-अलग स्थानों पर अब शादी-विवाह की तैयारियां आरंभ हो गयी है़ वैसे लोग जिनके घरों में विवाह कार्य होना है, वे अभी से ही शादी की तैयारियों में जुट गये हैं. वैसे तो विवाह का शुभ लग्न 16 नवंबर से आरंभ होगा, जो इस साल अलग-अलग तिथियों को 10 दिसंबर तक जारी रहेगा़ यूं कहा जाये कि इस साल शादी के लिए 14 शुभ लग्न हैं. जिसमें शहनाइयों की गूंज सुनाई पड़ने वाली है़ वहीं विवाह के लग्न को लेकर बाजारों में खरीदारी की भी भीड़ लगने लगी है़

कई होटल हो चुके हैं बुक: 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक के बीच में सिर्फ 11 दिन ही ऐसे हैं, जिस दिन विवाह का शुभ लग्न नहीं है़ जिसको लेकर शहर के कई नामचीन होटल तथा विवाह भवन की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है़ जमालपुर स्थित व्हाइट हाउस रेसीडेंसी के संचालक भरत यादव बताते हैं कि नवंबर व दिसंबर महीने में अधिंकांश विवाह मुहूर्त्त पर उसके होटल में महीनों पहले से बुकिंग चल रही है़
जबकि मुंगेर शहर के जैन विवाह भवन में भी अधिकांश शुभ लग्नों पर पूर्व में ही बुकिंग हो चुकी है़ इतना ही नहीं डेकोरेश, विडियोग्राफी-फोटोग्राफी, कैटरिंग व हलुवाइयों को तो एक ही तिथि में दो-दो तीन-तीन जगहों पर बुकिंग करनी पड़ी है़
इन शुभ लग्नों पर बजेगी शहनाई
नवंबर :- 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 28, 29
दिसंबर :- 3, 4, 8, 9, 10.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें