21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी नहीं हुई, तो फूंक देंगे थाना

धरहरा : नक्सल प्रभावित बंगलवा बाजार में शुक्रवार कोयलो गांव के महादलितों ने लड़ैयाटांड पुलिस के सामने तीन घंटे तक उपद्रव किया. लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपित का सिर्फ घर ही नहीं, तीन दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया. जबकि गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस भी भीड़ के सामने मूकदर्शक बनी रही और […]

धरहरा : नक्सल प्रभावित बंगलवा बाजार में शुक्रवार कोयलो गांव के महादलितों ने लड़ैयाटांड पुलिस के सामने तीन घंटे तक उपद्रव किया. लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपित का सिर्फ घर ही नहीं, तीन दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया. जबकि गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस भी भीड़ के सामने मूकदर्शक बनी रही और बाजार के लोग भीड़ के सामने खड़ा होने से भी कतरा रहे थे. इस कारण भीड़ का जो मन हुआ, वही किया. जाते-जाते भीड़ ने पुलिस को चेतावनी भी दी कि अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो थाना को फूंक देंगे.

क्या था मामला
नक्सल प्रभावित कोयलो गांव से कुछ महिला व पुरुष काली पूजा का मेला देखने के लिए 22 अक्तूबर को बंगलवा गयी थी. कैलाश मांझी की भी पुत्री अपने मनकोठिया निवासी अनुसूचित जनजाति की छात्रा के साथ मेला देखने आयी. दोनों छात्रा वापस जब घर जा रही थी तो अंधेरा हो गया. इसी दरम्यान बंगलवा में अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो नकाबपोश युवक ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिखा. मनकोठिया की युवती तो हाथ छुड़ा कर भाग खड़ी हुई.
लेकिन कैलाश की बेटी युवकों के पकड़ में ही रही. युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की. बाद में वह युवती भी भाग निकली. घर आकर युवती ने परिजनों को पूरा मामला बताया और कहा कि बंगलवा बाजार के टेलर मास्टर मो मुख्तार आलम के बेटे राजा को वह पहचान पायी. जबकि दूसरे युवक को पहचान नहीं सकी. कैलाश मांझी ने लड़ैयाटांड थाना में राजा के खिलाफ लिखित शिकायत की.
दिया गिरफ्तारी का आश्वासन, तो शांत हुई भीड़ : स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडीएम सह प्रभारी डीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, एसपी आशीष भारती, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी हरि शंकर प्रसाद दलबल के साथ बंगलवा बाजार पहुंचे. अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के बीच बैठक की. अधिकारियों ने भीड़ को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा. जिसके बाद भीड़ वापस लौटी.
नहीं हुई गिरफ्तारी, तो फूंक देंगे थाना व आरोपित को: भीड़ काफी आक्रोशित थी. वह आरोपित की गिरफ्तारी के मांग पर डटी थी. भीड़ का कहना था कि सभी के मां-बहन की इज्जत होती है. हम महादलित हैं तो क्या हुआ. हमारी भी इज्जत है. पुलिस ने मो मुख्तार के प्रभाव में आकर ही उसके पुत्र राजा को गिरफ्तार नहीं किया. तब जाकर यह कदम उठाना पड़ा. भीड़ ने पुलिस प्रशासन को धमकी भी दी कि अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो थाना में आग लगा देंगे.
नहीं हुई गिरफ्तारी, तो खुद सजा देने पहुंच गये ग्रामीण
चार दिन बाद भी जब आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोयलो गांव के महादलितों ने एक जुट होकर आरोपित को सजा देने का मन बनाया. शुक्रवार की सुबह पहले अपने में महादलितों ने मिटिंग की. उसके बाद महिला-पुरुष सभी ढोल बजाते हुए एवं सांवल, खंती लेकर बंगलवा बाजार की ओर चल पड़े. इसकी सूचना जहां आरोपित के परिजनों तक पहुंची, तो पूरा परिवार भीड़ आने से पहले भाग या. वहीं लड़ैयाटांड पुलिस को भी सूचना मिल गयी. भीड़ बाजार पहुंची और लोगों को आगाह किया कि उनकी लड़ाई सिर्फ मुख्तार टेलर मास्टर के बेटे से है अन्य लोगों से कोई लेना देना नहीं. अगर आप विरोध करेंगे, तो हमलोग आपका मुकाबला करेंगे. भीड़ को देख कर बाजार के लोग शांत हो गये. भीड़ ने पहले टेलर दुकान व जूते-चप्पल की दुकान में तोड़-फोड़ की. साथ ही एक अन्य दुकान को तोड़ डाला. तब तक पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी. लेकिन पुलिस ने चुपचाप तमाशबीन बने रहने में ही भलाई समझी. लोग मुख्तार के घर पर चढ़ गये और खंती व सांवल से घर को तोड़ डाला. तीन घंटे तक भीड़ तोड़-फोड़ करते रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें