मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रोड नंबर 9 में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने केयर टेकर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर रेलकर्मी के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने 5 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, आठ भर सोना के जेवरात सहित लगभग 8 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली.
घटना के दिन गृहस्वामी व किरायेदार दोनों छठ पूजा को लेकर अपने-अपने घर गये हुए थे. गृहस्वामी मुकेश गुप्ता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि जमालपुर कारखाना में कार्यरत रेलकर्मी मुकेश गुप्ता अपने परिवार के साथ गुरुवार को छठ पर्व मनाने सूर्यगढ़ा अपने ससुराल गया हुआ था. जबकि किरायेदार एलआइसी एजेंट राजेश कुमार सुमन व उनकी पत्नी सरोज कुमारी जो कन्या मध्य विद्यालय मकसुसपुर में कार्यरत है. वह भी अपने घर अबगिल हुसैना दीपावली के दिन ही चली गयी थी. मुकेश गुप्ता ने अपने पड़ोसी 61 वर्षीय सांरधर प्रसाद को केयर टेकर बना कर गया था.
गुरुवार की रात सांरधर प्रसाद घर में सोया हुआ था. तभी पिछला दरवाजा को तोड़ कर आधा दर्जन अपराधी घर में प्रवेश किया और सांरधर के कनपट्टी में पिस्तौल सटा दिया और कहा कि तुम चुपचाप रहो, नहीं तो गोली मार देंगे. जिसके बाद चोरों ने मुकेश गुप्ता एवं राजेश कुमार सुमन के कमरे में ताला तोड़ कर घुसा. उस कमरे में रखे गोदरेज, ट्रंक व बॉक्स पलंग को खोल कर जरूरत के समान ले लिया. चोरों ने मुकेश गुप्ता के घर से नकद पांच हजार रुपया, 5 भर सोने के जेवरात, राजेश के कमरे से एक लैपटॉप, 3 भर सोने के जेवरात सहित सर्फ, साबुन व सीएफएल बल्ब चुरा लिया. शुक्रवार की सुबह सांरघर ने मुकेश गुप्ता के भाई को फोन कर चोरी की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे मुकेश गुप्ता ने चोरी के वारदात की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.