Advertisement
विशेष अभियान में 17 गये जेल, 133 किलो महुआ बरामद
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराबियों, शराब एवं जुआ खेल के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान में 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 17 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने छह जुआरियों के साथ ही तीन महिला सहित पांच लोगों को 133 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार किया. वहीं 14 जमानतीय […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराबियों, शराब एवं जुआ खेल के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान में 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
इसमें 17 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने छह जुआरियों के साथ ही तीन महिला सहित पांच लोगों को 133 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार किया. वहीं 14 जमानतीय वारंट व कुर्की जब्ती के मामले का भी निष्पादन किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि वासुदेवपुर ओपी पुलिस ने चौखंडी दुर्गास्थान के पास जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें रघुवीर सहनी, सुनील चौधरी, गोविंद सहनी, मोती सहनी, मिट्ठू सहनी एवं आकाश सहनी को गिरफ्तार किया गया.
सभी चौखंडी का रहने वाला है. मौके पर से 1700 रुपया, ताश की गड्डी, सिगरेट भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि खड़गपुर थाना पुलिस ने मघुआ चौक पर छापेमारी कर 133 किलो महुआ के साथ तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें समदा गांव निवासी चंद्रशेखर बिंद, शिवशंकर बिंद, कारी देवी, कामो देवी, गुंजा देवी शामिल हैं.
ये लोग महुआ शराब निर्माण के लिए तस्करी कर महुआ को ला रहे थे. उन्होंने बताया कि बरियारपुर पुलिस ने पड़िया गांव में छापेमारी कर ईटहरी के उमेश सिंह व बुच्चो देवी को 150 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि सफियासराय ओपी पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. चालक अवधेश कुमार साह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement