दीपावली आते ही जुआ व सट्टे का खेल मुंगेर व जमालपुर में परवान पर
मुंगेर : दीपावली आते ही जुआ व सट्टे का खेल मुंगेर एवं जमालपुर में परवान पर है. जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें 26 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जबकि जुआ स्थल से लगभग 25,000 नगद, ताश व लॉटरी के बंडल बरामद किये गये.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोकबीरा काली स्थान के समीप पुलिस ने छापेमारी कर आठ जुआरी को गिरफ्तार किया. जिसमें विपिन राय, अमित राय, सोहन कुमार, राकेश कुमार, श्रीराम, पिंकु कुमार, संजय कुमार एवं राम कुमार को जुआ खेलते गिरफ्तार किया, जो सभी मोकबीरा का रहने वाला है.
मौके पर से पुलिस ने 3400 रुपये नगद, 3 ताश की गड्डी बरामद किया. जबकि कोतवाली थाना पुलिस ने सब्जी मंडी एवं फल मंडी में छापेमारी कर जुआ एवं सट्टा के खेल का उद्भेदन किया. पुलिस ने मो. चांद चुरंबा, मो शहनवाज, संतोष कुमार, मो. अफररोज फलमंडी, बिट्टू कुमार गुप्ता तोपखाना बाजार, दीपक कुमार दलहट्टा, मो. मुख्तार आजाद चौक, पारस यादव घोषीटोला, बिहारी मंडल पूरबसराय, रिफ्यूजी कॉलोनी एवं अभिमन्यु चौधरी आशिकपुर जमालपुर को गिरफ्तार किया. मौके पर पुलिस ने 14 हजार रुपये नगद, गेसिंग चार्ट, एक मोबाइल, ताश की पत्ती बरामद की. इधर जमालपुर पुलिस ने स्टेशन के समीप छापेमारी कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
जमालपुर पुलिस ने पोद्दार गली स्टेशन रोड छोटी केशोपुर में छापेमारी कर गणेश कुमार दास, राजन कुमार, संतोष पासवान, मदन दास एवं राकेश कुमार यादव भैया राम टोला हवेली खड़गपुर को गिरफ्तार किया. मौके पर से ताश की गद्दी, 950 रुपया नगद बरामद किया. जबकि जमालपुर पुलिस ने स्टेशन रोड के पीछे छापेमारी कर अशोक कुमार साह सदर बाजार, मो. नौशाद मोहनपुर धरहरा, ओम प्रकाश गुप्ता रोटी गली को गिरफ्तार किया. मौके पर से लॉटरी टिकट व 7300 रुपये नगद बरामद किये गये.