14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूट कांड में डीआइजी ने किया एसआइटी का गठन

मुंगेर: मुंगेर प्रमंडल के शेखपुरा इंडियन बैंक में हुए 22.67 लाख लूट के मामले में मुंगेर के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव ने 11 सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है. उन्होंने दावा किया हैं कि इस मामले में शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. एसआइटी टीम में शेखपुरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण, […]

मुंगेर: मुंगेर प्रमंडल के शेखपुरा इंडियन बैंक में हुए 22.67 लाख लूट के मामले में मुंगेर के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव ने 11 सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है. उन्होंने दावा किया हैं कि इस मामले में शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

एसआइटी टीम में शेखपुरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय मनोज कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, नवीन कुमार एवं अखिलेश कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक आरके सिंह, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश एवं सुबोध कुमार शामिल है.

विदित हो कि 12 अक्तूबर गुरुवार को शेखपुरा जिला मुख्यालय के व्यस्ततम कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक में सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाल कर 22.67 लाख रुपये लूट लिये थे. अपराधियों ने भागते समय बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गया था. घटना के दौरान अपराधियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार को पिस्टल की बट से मार कर घायल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें