21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ेरिया कुनौली के पास बाइक दुर्घटना में टोला सेवक की मौत

टेटियाबंबर : गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ के पड़ेरिया कुनौली गांव के समीप बाइक दुर्घटना में टोला सेवक उमेश मांझी की मौत हो गयी. वे मध्य विद्यालय देवरिया में टोला सेवक पद पर तैनात थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ेरिया गांव निवासी उमेश मांझी मध्य विद्यालय देवरिया में टोला सेवक के पद पर कार्यरत थे. विद्यालय से […]

टेटियाबंबर : गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ के पड़ेरिया कुनौली गांव के समीप बाइक दुर्घटना में टोला सेवक उमेश मांझी की मौत हो गयी. वे मध्य विद्यालय देवरिया में टोला सेवक पद पर तैनात थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ेरिया गांव निवासी उमेश मांझी मध्य विद्यालय देवरिया में टोला सेवक के पद पर कार्यरत थे. विद्यालय से वे मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले. पड़ेरिया कुनौली गांव के बीच संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वे बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया. किंतु चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
परिजन जख्मी को भागलपुर ले गये जहां से उसे चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी. शव गांव लाया गया. जहां परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि गांव मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना मिलते ही गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, टेटिया बम्बर प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव प्रसाद सिंह पड़ेरिया गांव पहुंच कर शोकाकुल परिजन को ढांढ़स बंधाया. बीडीओ ने पारिवारिक योजना का लाभ देने की बात कहीं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के प्रावधान के अनुसार, मृतक के आश्रित को चार लाख रुपया दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें