प्राथमिकी दर्ज. नौवागढ़ी बाजार के व्यवसायियों में दहशत
Advertisement
नौवागढ़ी में पानी व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी
प्राथमिकी दर्ज. नौवागढ़ी बाजार के व्यवसायियों में दहशत नौवागढ़ी बाजार में शातिर रवि पासवान ने एक पानी व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी. इसके साथ ही अपराधियों ने व्यवसायी के घर पर जाकर रंगदारी नहीं देने पर जानसेमारने की धमकी दी. मामले मेंं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि के पिता व भाई […]
नौवागढ़ी बाजार में शातिर रवि पासवान ने एक पानी व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी. इसके साथ ही अपराधियों ने व्यवसायी के घर पर जाकर रंगदारी नहीं देने पर जानसेमारने की धमकी दी. मामले मेंं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि शातिर रवि फरार है.
मुंगेर : शातिर अपराधी रवि पासवान ने नौवागढ़ी बाजार के एक पानी व्यवसायी से पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग की है. इतना ही नहीं व्यवसायी के भगत चौकी स्थित घर पर देर रात अपराधियों ने धाबा बोला कर राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. जाते समय अपराधियों ने व्यवसायी के गले से सोने का चेन भी छिन लिया. इस मामले में पुलिस ने रवि पासवान के पिता दयानंद पासवान एवं छोटा भाई अनिकेत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इधर एक बार फिर से नौवागढ़ी बाजार में व्यवसायियों के बीच दहशत व्याप्त है.
बताया जाता है कि भगत चौकी निवासी शिवशंकर वर्मा निर्मल एक्वा के नाम से पानी का कारोबार करता है.
5 अगस्त को शातिर अपराधी मनियारचक सिल्हा निवासी रवि पासवान ने उससे पांच लाख रूपये नकद रंगदारी की मांग की. अपराधियों के भय से उसने अपना दुकान बंद कर दिया. लेकिन उसी रात रवि पासवान अपने गुर्गे के साथ उसके घर पर धाबा बोल दिया. उसने व्यवसायी को धमकी दिया कि अगर पांच लाख नकद रूपये का भुगतान दो दिनों में नहीं किया तो जान से मार देंगे. अपराधियों ने उसके गले से सोने का चेन भी छिन लिया.
छह अगस्त को शिवशंकर के बयान पर नयारामनगर थाना में कांड संख्या 164/17 दर्ज कराया गया. जिसमें रवि पासवान सहित अन्य को नामजद किया गया है. नयारामनगर थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव को सोमवार को सूचना मिली कि रक्षाबंधन को लेकर रवि पासवान अपने घर मनियाचक सिल्हा आया है. पुलिस ने जब छापेमारी की तो रवि पासवान फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसके पिता दयानंद पासवान एवं छोटा भाई अनिकेत पासवान को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
नौवागढ़ी बाजार में शातिर रवि पासवान ने एक पानी व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी. इसके साथ ही अपराधियों ने व्यवसायी के घर पर जाकर रंगदारी नहीं देने पर जानसेमारने की धमकी दी. मामले मेंं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि शातिर रवि फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement