तैयार हो चुका है प्राक्कलन
Advertisement
मुंगेर जिले के 29 मंदिरों की होगी घेराबंदी
तैयार हो चुका है प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश मुंगेर : मंदिर व ठाकुरबाड़ी का दिन बहुरने वाले हैं. क्योंकि बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत धार्मिक न्यास पर्षद से प्राप्त सूची के आधार पर जिले के मंदिर व ठाकुरबाड़ी की घेराबंदी करने की योजना बनी है. इसके तहत मुंगेर […]
तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश
मुंगेर : मंदिर व ठाकुरबाड़ी का दिन बहुरने वाले हैं. क्योंकि बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत धार्मिक न्यास पर्षद से प्राप्त सूची के आधार पर जिले के मंदिर व ठाकुरबाड़ी की घेराबंदी करने की योजना बनी है. इसके तहत मुंगेर के 29 मंदिरों की घेराबंदी की जायेगी. इसके लिए जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल मुंगेर के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
विदित हो कि 16 जनवरी 2017 को जिला पदाधिकारी सह बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से प्राप्त सूची का अवलोकन किया गया था. इसके आधार पर मंदिरों की घेराबंदी करने के लिए प्राक्लन तैयार कर स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता से मांगा गया है.
इन मंदिरों के बहुरेंगे दिन
मंदिर का नाम स्थान
चंडीका स्थान वासुदेवपुर सदर
छोटी संगत उदासीन रामपुर भिखारी सदर
श्रीश्री शिवजी एवं पार्वती मंदिर बांक संदलपुर सदर
औरे शिवाला औरे सदर
श्रीराम जानकी मंदिर विक्रमपुर धरहरा
राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी शंकरपुर सदर
मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी बेलन बाजार सदर
पंचमुखी शक्तिपीठ जमालपुर
श्री बादल दास की ठाकुरबाड़ी केशोपुर जमालपुर
सीताराम राधेश्याम ठाकुरबाड़ी महेशपुर सदर
राधा मोहन टेंपल ट्रस्ट बड़ी बाजार सदर
माता राजेश्वरी देवी भगवती देवी मंदिर दौलतपुर
श्रीश्री 108 चैती दुर्गा मंदिर बेटवन बाजार
सुंदरपुर ठाकुरबाड़ी सुंदरपुर बाहा चौकी
ठाकुर गोपाल जी महाराज मंदिर मिर्जापुर बिंदवारा
श्री शिव एवं राधा कृष्ण मंदिर पुरबसराय
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी कल्याणपुर घोरघट
श्री जगरनाथ मंदिर कष्टहरणी घाट
मोधोपुर ठाकुरबाड़ी माधोपुर
श्रीराधा कृष्ण मंदिर तुलसीपुर घोरघट
श्रीराम जानकी मंदिर बौखरा खड़गपुर
श्रीश्री 108 बाबा सवा लाख मंदिर कुंडा खड़गपुर
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी सहौड़ा खड़गपुर
सरजु राम की ठाकुरबाड़ी असरगंज
सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी असरगंज
श्रीरत्नेश्वर नाथ महावीर आश्रम रणगांव तारापुर
श्रीश्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति जलालाबाद असरगंज
श्रीराधा गोविंद ठाकुरबाड़ी तारापुर
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली संग्रामपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement