सुपौल त्रिवेणीगंज से जदयू विधायक वीणा भारती को दी थी जान से मारने की धमकी
Advertisement
त्रिवेणीगंज विधायक को धमकी देने वाला बबलू मुंगेर से गिरफ्तार
सुपौल त्रिवेणीगंज से जदयू विधायक वीणा भारती को दी थी जान से मारने की धमकी मुंगेर : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की जदयू विधायक वीणा भारती को फोन पर रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी मुंगेर में गिरफ्तार किया गया. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी बबलू पोद्दार है. […]
मुंगेर : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की जदयू विधायक वीणा भारती को फोन पर रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी मुंगेर में गिरफ्तार किया गया. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी बबलू पोद्दार है. जिसे त्रिवेणीगंज पुलिस को सौंप दिया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार सुपौल में त्रिवेणीगंज जदयू विधायक वीणा भारती को अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद विधायक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना में कांड संख्या 247/17 दर्ज कराया. विधायिका ने पुलिस को बताया कि तीन वार उन्हें मोबाइल से फोन कर धमकी दिया गया. कांड दर्ज कर पुलिस छानबीन प्रारंभ कर दिया. कॉल डिटेल के आधार पर पता चला कि मोबाइल मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी में काम कर रहा है.
मामले की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार को दी गयी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौवागढ़ी में छापेमारी कर बबलू पोद्दार को गिरफ्तार किया. उसके पास से मोबाइल भी जप्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधी को त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement