गंगा का जल स्तर
Advertisement
जल स्तर स्थिर, कल से बढ़ सकती है गंगा
गंगा का जल स्तर स्थान जल स्तर मुंगेर 35.05 मीटर भागलपुर 30.24 मीटर कहलगांव 28.76 मीटर साहेबगंज 25.69 मीटर फरक्का 20.05 मीटर मुंगेर : गंगा के जल स्तर में पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट आने के बाद मंगलवार की देर शाम जल स्तर 35.05 मीटर पर स्थिर हो गया. जबकि हाथीदह तक जल स्तर […]
स्थान जल स्तर
मुंगेर 35.05 मीटर
भागलपुर 30.24 मीटर
कहलगांव 28.76 मीटर
साहेबगंज 25.69 मीटर
फरक्का 20.05 मीटर
मुंगेर : गंगा के जल स्तर में पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट आने के बाद मंगलवार की देर शाम जल स्तर 35.05 मीटर पर स्थिर हो गया. जबकि हाथीदह तक जल स्तर मंगलवार दिन में स्थिर हो चुका था़ किंतु पटना से इलाहाबाद तक गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी जारी है़ इस कारण अब गुरुवार से मुंगेर के जल स्तर में भी बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर में फिलहाल गंगा का जल स्तर स्थिर है़
किंतु 24 घंटे के बाद इसमें बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है़ बताया गया कि हाथीदह में पिछले 12 घंटे से जल स्तर स्थिर है, किंतु पटना व बक्सर में प्रतिघंटा 2 सेंटीमीटर तथा इलाहाबाद में प्रतिघंटा 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है़ इस कारण बुधवार से हाथीदह तथा गुरुवार से मुंगेर के जल स्तर में भी बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है़
तारापुर में मलेरिया ने दी दस्तक, मिला नया मरीज
लापरवाही. छह प्रखंड पहले से घोषित हैं मलेरिया प्रभावित
खतरनाक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement