पिछले डेढ़ साल में मिले मलेरिया के 679 मरीज
Advertisement
वर्ष 2017 में देश कैसे बनेगा मलेरिया मुक्त
पिछले डेढ़ साल में मिले मलेरिया के 679 मरीज मुंगेर : जिले के कुल नौ में से छह प्रखंड पूर्व से ही मलेरिया प्रभावित घोषित हैं. किंतु इसमें अब तारापुर प्रखंड भी शामिल हो चुका है़ इस कारण तारापुर के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है़ बताया जाता है कि बरसात […]
मुंगेर : जिले के कुल नौ में से छह प्रखंड पूर्व से ही मलेरिया प्रभावित घोषित हैं. किंतु इसमें अब तारापुर प्रखंड भी शामिल हो चुका है़ इस कारण तारापुर के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है़ बताया जाता है कि बरसात के मौसम में मच्छर का प्रकोप बढ़ने के कारण मलेरिया का खतरा और भी बढ़ जाता है़ लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ पिछले डेढ़ साल में मलेरिया ने प्रभावित क्षेत्रों में 679 लोगों को अपना शिकार बना लिया है़ इन आंकड़े को देखने से प्रतीत होता है कि देश को वर्ष 2017 में मलेरिया मुक्त कर काफी मुश्किल होगा़
तारापुर में मिला मलेरिया का मरीज: तारापुर प्रखंड के महमदपुर गांव में सोमवार को मलेरिया का एक मरीज पाया गया़ जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ उसका इलाज पुरुष मेडिकल वार्ड में चल रहा है़ मरीज की पहचान महमदपुर गांव निवासी कपिलदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गयी है़ तारापुर में इससे पूर्व मलेरिया का मरीज नहीं पाया गया था़ किंतु इस मरीज की पहचान हो जाने के बाद अब गांव तथा आस पड़ोस के इलाके में दहशत कायम हो गया है़
जिले का सात प्रखंड मलेरिया प्रभावित: मालूम हो कि जिले के सदर प्रखंड, जमालपुर, बरियारपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर तथा टेटियाबंबर प्रखंड के कुल 29 गांव व मोहल्ले पूर्व से ही मलेरिया प्रभावित घोषित हैं. किंतु इसमें अब तारापुर प्रखंड का भी एक गांव शामिल हो चुका है़ इससे मलेरिया प्रभावित प्रखंडों की संख्या जहां 7 हो गयी है, वहीं 30 गांव मलेरिया प्रभावित हो गये हैं.
मलेरिया मुक्ति अभियान में बाधा: भारत सरकार ने देश को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए वर्ष 2017 को ही लक्ष्य निर्धारित कर रखा है़ इस साल हर हाल में मलेरिया से मुक्ति के लिए युद्ध स्तर पर अभियान भी चलाया जा रहा है़ किंतु पिछले डेढ़ साल के आंकड़ों पर यदि नजर डाला जाये तो यह मलरिया मुक्ति अभियान के राह को बाधित कर सकता है़ पिछले डेढ़ साल में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 679 मरीज मलेरिया के शिकार हो चुके हैं.
कहते हैं मलेरिया इंस्पेक्टर
मलेरिया इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा ने बताया कि एक हजार की आबादी पर यदि एक से अधिक मलेरिया के मरीज पाये गये तो फिर मलेरिया मुक्त नहीं माना जायेगा़ यदि एक हजार पर सिर्फ एक मरीज पाये गये तो फिर देश को मलेरिया मुक्त मानते हुए उक्त मरीज पर शोध किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement