मुंगेर : मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को कासिम बाजार क्षेत्र में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी के खुलासे में सफलता हासिल की है. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा गठित विशेष टीम को जानकारी मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण का धंधा चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मकससपुर दुर्गास्थान के पास सोमवार को छापेमारी की तथा सत्यनारायण शर्मा के घर पर धावा बोला.
इस दौरान अवैध हथियार का निर्माण करते हुए उसके पुत्र राजेश कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से दो अर्द्धनिर्मित पिस्टल तथा हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. मामले की पुष्टि एसपी ने की है. विशेष पुलिस टीम में कासिम बाजार थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु तथा सफियाबाद ओपी प्रभारी कुमार सन्नी शामिल थे.