पुलिस पता लगा रही कि प्रतिबंधित कारतूस की कौन कर रहा आपूर्ति
Advertisement
50 कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस पता लगा रही कि प्रतिबंधित कारतूस की कौन कर रहा आपूर्ति मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने नौवागढ़ी बाजार में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से प्रतिबंधित 50 कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया उसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी भोला मंडल एवं नयारामनगर थाना क्षेत्र के […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने नौवागढ़ी बाजार में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से प्रतिबंधित 50 कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया उसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी भोला मंडल एवं नयारामनगर थाना क्षेत्र के बोचाही गांव निवासी बबोध पासवान शामिल है. उससे गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौवागढ़ी बाजार में हथियार व कारतूस की बड़ी डिलिवरी होने वाली है. इस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस जब मामले की तहकीकात करने नौवागढ़ी पहुंची, तो ग्रामीण बैंक के समीप दो युवक पुलिस को देख कर घबराने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर तलाशी ली.
तलाशी के क्रम में भोला के पास से जहां प्रतिबंधित नाइन एमएम का 30 कारतूस बरामद किया गया. वहीं बबोध पासवान के पास से 7.65 एमएम का 20 कारतूस बरामद किया. एसपी ने बताया कि नाइन एमएम का कारतूस सिर्फ सेना एवं पुलिस वालों को आपूर्ति होती है. गोली मिलने के बाद यह तो तय हो गया कि भोला मंडल का संबंध बड़े नेटवर्क से है. इस कारण उस तक प्रतिबंधित कारतूस पहुंच रहा है. यह गोली भोला मंडल के पास कहां से और कैसे आयी पुलिस इसका पता लगा रही है. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अवर निरीक्षण बलराम लाल देव सहित पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement