बरियारपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 मसजिद मोड़ नौवागढ़ी से ऋषिकुंड होते हुए बहादुरपुर लोहची के पास निकलने वाली सड़क बदहाल हो गयी है. सड़क पर सैकड़ों की संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. कई जगह पर वाहनों के चलने के कारण सड़क ने नाला का रूप धारण कर लिया है. इसके कारण श्रावणी मेला में जाने वाले वाहनों को काफी मुश्किल हो रहा है. चालक गड्ढे में सड़क को तलाश रहे हैं, जबकि वाहन फंसने के कारण चालक की परेशानी और अधिक बढ़ रही है.
श्रावणी मेला में बाबा धाम देवघर जल चढ़ाने के लिए इसी मार्ग से होकर रोजाना सैकड़ों की संख्या में कांवरिया वाहन जा रहे हैं, लेकिन सड़क खराब रहने के कारण कांवरियों को काफी कठिनाई हो रही है. बारिश होने के कारण सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर गया है. इससे सड़क पर तालाब जैसी स्थिति बन गयी है. मार्ग का ज्ञान नहीं रहने से बाहरी कांवरिया वाहन चालक को काफी परेशानी हो रही है. अक्सर वाहन गड्ढे में फंस जाता है. कभी-कभी तो वाहन खराब हो जाता है.
नक्सल प्रभावित इस सुनसान मार्ग में वाहन खराब होने से कांवरियों की परेशानी और अधिक बढ़ जाती है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कांवरिये वाहन से गंगा जल भरने के लिए सुलतानगंज जा रहे थे. भैंसाकोल के समीप गाड़ी सड़क पर बने गड्ढे फंस गयी और वाहन का गुल्ला भी टूट गया. इसके कारण पांच घंटे तक कांवरिया इस मार्ग में फंसे रह गये. क्योंकि इस मार्ग में उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. उत्तर प्रदेश के कांवरिया मालीग्राम मौर्या, रामु लोदी, वासुदेव सोनकर, जग्गु सिंह, दिनेश ओझा, दीपक ने सड़क की स्थिति पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि एनएच 80 पर बने घोरघट बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग का कांवरिये अधिक उपयोग करते हैं, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर कांवरियों की सुविधा के लिए इस मार्ग को बेहतर बनाया जाना चाहिए था.