18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी व अमित शाह को खदेड़ेंगे राजद कार्यकर्ता

सांसद जयप्रकाश ना. यादव ने कहा राजद कार्यकर्ताअों को कर रहे थे संबोधित मुंगेर : राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी व अमित शाह को देश से खदेड़ने का काम करेंगे. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टिया एकजुट हो रही है. वे रविवार को मुंगेर […]

सांसद जयप्रकाश ना. यादव ने कहा

राजद कार्यकर्ताअों को कर रहे थे संबोधित
मुंगेर : राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी व अमित शाह को देश से खदेड़ने का काम करेंगे. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टिया एकजुट हो रही है. वे रविवार को मुंगेर में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. 27 अगस्त को पटना में आयोजित देश बचाओ, भाजपा भगाओ महारैली को लेकर मुंगेर में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि जिस प्रकार लालू प्रसाद ने बिहार में अडवाणी के रथ को रोकने का काम किया था. उसी प्रकार बिहार की धरती 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने का काम करेंगी. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे है और दूसरी ओर किसानों पर गोलियां चलायी जा रही है. नौजवानों को हर वर्ष रोजगार का वादा फेल कर चुका है और नोटबंदी से त्रस्त गरीब जनता के माथे पर जीएसटी लाद कर सरकार जश्न मना रही है. इसे उखाड़ फेंकने के लिए बिहार के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान को साथ लेकर लालू प्रसाद ने महारैली का आह्वान किया है. मौके पर पार्टी के वरीय नेता नरेश सिंह यादव, रजिया खातून, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, परवेज चांद, प्रो शब्बीर हसन, संजय पासवान, पंकज यादव, अरविंद यादव, युगल किशोर राय आदि मौजूद थे.
4% भी नहीं हुआ परिवार नियोजन
लापरवाही. करना था 8255, दो महीने में हो सका मात्र 311 बंध्याकरण
परिवार नियोजन पखवारा
11 से 24 जुलाई 2017
जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम लक्ष्य से कोसों दूर है. लगातार बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि पर लगाम नहीं लगाया जा सका है. 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवारे का आयोजन किया गया है. ऐसे में कर्मियों पर अधिक से अधिक बंध्याकरण अौर नसबंदी कराने का दबाव है. वहीं इस दिशा में लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है.
मुंगेर : जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है़ जिनमें से एक परिवार नियोजन कार्यक्रम भी है़ किंतु जागरूकता के अभाव में यह कार्यक्रम जिले में धीमी गति से चल रही है़ हाल यह है कि पिछले दो महीने में जिले भर के सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा मात्र 310 महिला का बंध्याकरण व एक पुरुष की नसबंदी की जा सकी है़ जबकि चालू वित्तीय वर्ष में मुंगेर जिला में बंध्याकरण का लक्ष्य 8255 निर्धारित किया गया है़ परिवार नियोजन कार्यक्रम के धीमी गति से चलने के कारण जनसंख्या वृद्धि पर भी लगाम नहीं लग पा रहा है़
दो माह में 311 का हुआ बंध्याकरण
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले भर में पिछले दो महीने में सिर्फ 311 लोगों का ही बंध्याकरण हो पाया है़ जिसमें अप्रैल माह में जहां 205 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, वहीं मई में सिर्फ 106 लोगों का ही बंध्याकरण किया गया़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य पर यदि गौर किया जाये तो दो महीने में महज 3.76 प्रतिशत ही बंध्याकरण का कार्य हो पाया है़ जिसके कारण जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम अपने लक्ष्य से कोसों दूर चल रहा है़
जागरूकता का है अभाव
सरकारी स्तर पर जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए भले ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हों. किंतु इन कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है़ जागरूकता के अभाव में कई दंपती बच्चों की संख्या बढ़ाते चले जा रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है़ जबकि सरकार ने नि:शुल्क बंध्याकरण योजना जैसे कार्यक्रम चला कर दंपती को जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने की राह को आसान कर दिया है़
प्रभात फेरी, परिचर्चा व मेला से करेंगे जागरूक
11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा़ इसमें भारी संख्या में नसबंदी व बंध्याकरण किया जायेगा़ इससे लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि में भी तेजी आयेगी़ इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी, परिचर्चा तथा मेला का भी आयोजन किया जायेगा़
-डॉ राकेश कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें