दहशत. गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी
Advertisement
बाढ़ का खतरा बरकरार
दहशत. गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही. ध्िमी गति से ही, लेकिन लगातार जलस्तर में हो रही वृद्धि से जिले में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मुंगेर : गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है़ दो दिनों से जलस्तर में प्रतिघंटा आधा […]
शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही. ध्िमी गति से ही, लेकिन लगातार जलस्तर में हो रही वृद्धि से जिले में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
मुंगेर : गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है़ दो दिनों से जलस्तर में प्रतिघंटा आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है़ बढ़ोतरी की रफ्तार थोड़ी धीमी चल रही है़ हालांकि जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है़ इससे दियारावासियों की चिंता कम नहीं हो पा रही है़
गंगा का जलस्तर 32.71 मीटर तक पहुंचा: शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही. शाम छह बजे तक गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ कर 32.71 मीटर तक पहुंच गया था़ गंगा के उपरी छोर की स्थिति को देखने के बाद यह साफ है कि अगले एक-दो दिनों में जलस्तर बढ़ोतरी की रफ्तार में तेजी आ सकती है़ इससे जिले के कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, झौवाबहियार व हरिणमार सहित अन्य पंचायतों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है़
2016 की बाढ़ की याद से खड़े हो जाते हैं रोंगटे: 2016 में जिले में आयी विनाशकारी बाढ़ को याद करने मात्र से दियारावासियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. पिछले साल जुलाई माह में आयी बाढ़ ने जिले भर में भारी तबाही मचायी थी. इसमें हजारों एकड़ भूमि में लगी फसल जहां तबाह हो गयी थी, वहीं हजारों परिवार का घर गंगा के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था़ डेढ़ लाख से भी अधिक लोग बेघर हो गये थे़ वहीं बाढ़ की त्रासदी के कारण मवेशियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था़
विभिन्न जिले में गंगा का जलस्तर
जिला जलस्तर डेंजर लेवल
मुंगेर 32.71 मीटर 39.33 मीटर
भागलपुर 28.44 मीटर 33.68 मीटर
कहलगांव 26.91 मीटर 31.09 मीटर
साहेबगंज 23.54 मीटर 27.25 मीटर
फरक्का 17.40 मीटर 22.25 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement