सफलता. पुलिस ने चरौन गांव में की छापेमारी
Advertisement
शराब व हथियार समेत दो गिरफ्तार
सफलता. पुलिस ने चरौन गांव में की छापेमारी एक दोनाली बंदूक, एक देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को चरौन गांव में छापेमारी कर 55 बोतल विदेशी शराब के साथ ही एक दोनाली बंदूक, एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. इस मामले में चरौन गांव निवासी […]
एक दोनाली बंदूक, एक देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को चरौन गांव में छापेमारी कर 55 बोतल विदेशी शराब के साथ ही एक दोनाली बंदूक, एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. इस मामले में चरौन गांव निवासी सुबोध राय के पुत्र चंदन कुमार एवं रामरूप चौधरी के पुत्र ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि चरौन गांव निवासी चंदन कुमार अपने घर से शराब का कारोबार संचालित कर रहा है. इसके आधार पर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की. घर में रखे बक्सा से रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल का 25 बोतल शराब बरामद किया गया. जबकि तलाशी के क्रम में उसके घर से एक दोनाली बंदूक, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. चंदन ने बताया कि उसके गिरोह में तीन लोग शामिल हैं, जो इस कारोबार में शामिल है.
उसकी निशानदेही पर रामरूप सिंह के पुत्र ऋषि कुमार को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर खेत में छिपा कर रखे गये ब्लैक रॉयल कंपनी का 750 एमएल का 30 बोतल रम बरामद किया गया. ये लोग लंबे समय से शराब व हथियार का कारोबार कर रहे थे. छापेमारी में मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेश राय, थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अवर निरीक्षक बलराम लाल देव, एससी-एसटी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी सहित अन्य शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement