घोड़ासहन. तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक युवक मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गए. घटना सोमवार की देर शाम करीब 9:30 बजे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान चौक की है. मृतक थाना क्षेत्र के लाला टोला लौखान निवासी सत्यनारायण चौरसिया के 18 वर्षीय पुत्र रविरंजन चौरसिया हैं. वहीं घायलों की पहचान लौकेश राम व लौकेश कुमार के रूप में की गई हैं. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी देते मृतक के पिता व भाई ने बताया की सोमवार की देर शाम लक्ष्मीपुर लौखान चौक स्थित अपने पान की दुकान की मरम्मती के कार्य को लेकर समान लेकर तीन लोगों के साथ जा रहा था. इसी बीच घोड़ासहन की ओर से ढाका की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से रविरंजन सहित उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में लोगो ने उक्त तीनों घायलों की इलाज के लिए मोतिहारी ले गये, जहां इलाज के क्रम में रविरंजन की मौत हो गई. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है