Motihari : रक्सौल.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक 50 दिन पूर्व शुक्रवार को नेपाल के महागढ़ीमाई मंदिर के समीप एक विवाह भवन परिसर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया. सत्र का आयोजन भारतीय महावाणिज्य दूतावास, महागढ़ीमाई नगर पालिका, पतंजलि योग समिति आदि के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिसका नेतृत्व महागढ़ीमाई नगर पालिका के मेयर उपेंद्र यादव ने किया. इस दौरान योग सत्र कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों के द्वारा लोगों ने विभिन्न आसनों व प्राणायामों का अभ्यास किया. इस दौरान महागढ़ीमाई नगर पालिका के मेयर उपेंद्र यादव ने भारत-नेपाल मैत्री के इस साझा प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि योग जीवनशैली का अभिन्न अंग है. योग न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है बल्कि यह आत्मिक संतुलन व जीवन में अनुशासन भी लाने का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी नगर पालिका इस तरह का सकारात्मक पहल का हिस्सा बनकर इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि आज के इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में योग एक ऐसा साधन है, जो हमें तनाव मुक्त रखकर हमारी कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है. यदि हम अपने नागरिकों को नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा दें, तो एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है. वही भारतीय महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज की इस पहल को भारत-नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सहयोग के एक मजबूत प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है.योग, जो भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, अब वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और शांति का माध्यम बन चुका है. वही इस आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. मौके महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीणा, भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी तरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, योग प्रेमियों के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

