Motihari: मधुबन. पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड के राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव के वार्ड नम्बर सात निवासी विनोद चौधरी की पुत्री अनुराधा 18 साल की मुजफ्फरपुर के भीखनपुरा में सड़क हादसे में मौत हो गयी. अनुराधा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी.जो स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी.15 जनवरी से होने वाले स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने वह मुजफ्फरपुर शहर के जग्रनाथ मिश्रा काॅलेज से एडमिट कार्ड लेकर मीनापुर के राजीव कुमार नामक लड़के के बाइक से लौट रही थी.अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा के हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक के ठोकर से अनुराधा व राजीव की मौत हो गयी.आखिर अनुराधा उसके लड़के के बाइक से क्यों लौट रही थी.जबकि घर से दूसरे के साथ गयी थी.
घर से एक लड़की व लड़के के साथ बाइक से गयी थी मुजफ्फरपुर
अनुराधा के पिता विनोद चौधरी ने बताया कि उसकी बेटी गांव के एक लड़की जो उसके साथ पढ़ती है.उसी भाई मीठू के बाइक से दोनों लड़किया मुजफ्फरपुर गयी थी.वहीं मिठू ने बताया कि मुजफ्फरपुर में एडमिट कार्ड लेने के बाद एक लड़का बाइक से आया.जिसके साथ वह जाने की बात करने लगी. जिसकी सूचना मिठू व उसकी बहन ने फोन से अनुराधा के घर वालों को दी.जिसको वह अपना रिश्तेदार बताया. जिसके बाद मिठू अपनी बहन के साथ घर आ गया.इसी बीच अनुराधा की मौत की खबर आयी. पिता विनोद चौधरी ताड़ी उतारने का काम करते है.अनुराधा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी.घटना के बाद विनोद चौधरी व विनोद की पत्नी अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

