10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिवाइडर के साथ चौड़ी होगी यहां की सड़कें, जाम से मिलेगी राहत

मोतिहारी शहर को नया लुक देने और ट्रैफिक समस्या दूर करने के मद्देनजर कई प्रमुख सड़कों का डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण करने की योजना पर मुहर लग चुकी है.

वरीय संवाददाता, मोतिहारी. मोतिहारी शहर को नया लुक देने और ट्रैफिक समस्या दूर करने के मद्देनजर कई प्रमुख सड़कों का डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण करने की योजना पर मुहर लग चुकी है. कार्य भी शीघ्र आरंभ होगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग मोतिहारी ने हरी झंडी दे दी है. डिवाइडर के साथ इन सड़कों के बन जाने से शहर में जाम की समस्या दूर होगी और दुर्घटनाएं भी कम होंगी. इसको ले कार्य आरंभ करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग ने दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर जीरो माइल से हवाइ अड्डा तक दोनों ओर नाला निर्माण के साथ सड़क चौड़ीकरण और पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा. बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा यह सड़क कचहरी चौक से फिर आगे राजा बाजार और अगरवा चौक से अस्पताल रोड नगर थाना होते हुए गायत्री मंदिर तक जाएगी. नगर थाना से गायत्री मंदिर तक पक्की सड़क को एक-एक मीटर चौड़ा किया जायेगा और उसके बाद पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा. इस प्रकार सड़क की चौड़ाइ करीब दस मीटर हो जाएगी. इसके निमा्रण पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रोइंग क्लब से छतौनी एनएच मेरिन ड्राइव से चर्चित सड़क को रोइंग क्लब से छतौनी तक पहले संकीर्ण थी, उसे अब आठ मीटर चौड़ा किया जायेगा. यह सड़क रोइंग क्लब से हनुमान मंदिर होते हुए छतौनी एनएच को जोड़ेगी. दोनों ओर नाला का निर्माण किया जायेगा. साथ ही बीच में डीवाइडर भी बनेगा, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो और वाहन चालक अपने लेन में चले. इस पर करीब छह करोड़ खर्च होंगे. छतौनी थाना से आर्य समाज चौक सड़क होगी चौड़ी शहर के सबसे संर्कीण सड़क छतौनी थाना से आर्य समाज चौक को अब चौड़ा किया जायेगा. विभाग के अनुसार सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण के साथ सिंग्ल रोड की चौड़ाई अब दस मीटर की जाएगी. इससे बस स्टैंड आने वाले लोगों को या एनएच होकर मुजफरपुर जाने वाले लोगों को छतौनी चौक के जाम से मुक्ति मिलेगी. इस पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. सुगौली-माधोपुर बाइपास पर खर्च होंगे 21 करोड़ रक्सौल से बेतिया या बेतिया से रक्सौल जाने वालों को छपवा चौक जाने की नौबत नहीं आयेगी. वैसे लोग रक्सौल से चीनी मिल पथ होकर माधोपुर बेतिया रोड में जुड़ेंगे और उधर से आने वाले माधोपुर होकर सुगौली चीनी मिल होते हुए रक्सौल-सुगौली एनएच से जुड़ेंगे. इसके चौड़ीकरण को ले विभाग ने 21 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह पहले सिंग्ल रोड था, जो 22 फीट चौड़ा बनेगा. इससे डबल लेन की सुविधा वाहन चालकों को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel