Motihari :सुगौली.थाना क्षेत्र के भटहा पंचायत के रायपट्टी गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल वालों ने शव को घर में रखकर ताला बंद कर सभी भाग निकले. इसकी सूचना मृतक महिला के मायके वाले को मिली. सूचना मिलते ही मायके वाले ने लड़की के घर पर पहुंचा तो देखा कि घर में बाहर से ताला बंद है. जब घर के ताला तोड़कर लोगों ने देखा तो छत के रूम पर मृतक महिला पड़ी थी. इसकी सूचना मायके वाले ने पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका की पहचान भटहा पंचायत के रायपट्टी गांव निवासी शिव यादव की पत्नी अनु देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मृतका के तीन वर्षीय पुत्री व डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है जिसे ससुराल वाले अपने साथ लेकर भाग निकले है. जानकारी के अनुसार मझौलिया थाना के रुलही गांव निवासी बालश्री यादव की पुत्री अनु देवी की शादी सुगौली थाना के भटहां रायपट्टी निवासी वासुदेव यादव के पुत्र शिव यादव से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. मृतका के पिता बाल श्री यादव ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या दहेज के लिए किया गया है. रात में उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर ससुराल वालों ने घर में छोड़कर भाग निकले हैं. ससुराल वालों ने बताया कि वर्ष 2021 में अपनी पुत्री अनु की शादी वासुदेव यादव के पुत्र शिव यादव से हुई थी. शादी के बाद एक पुत्री और एक पुत्र है. दहेज के लिए बार-बार मांग की जा रही थी जिसको लेकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई. सैकड़ों के संख्या में लोग मृतका को देखने के लिए उमड़ पड़े थे. वहीं मृतिका के भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन को गला दबा हत्या कर पलंग पर रख कर बाहर से ताला लगाकर ससुराल के सभी लोग फरार हो गये. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता लग सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है