9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पकड़ीदयाल में परीक्षा के दूसरे दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किए गए.

मोतिहारी.वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किए गए. दोनों नकलची परीक्षार्थियों का निष्कासन प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान मध्य विद्यालय पकड़ीदयाल परीक्षा केंद्र से हुआ. डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. डीइओ ने कहा कि कदाचार करने वाले को हर हाल में परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा. वहीं जिले के 69 केंद्रों पर आयोजित दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. दोनों पालियो में गणित की परीक्षा हुई. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में 73102 में 71710 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1392 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली की परीक्षा में 36778 में 36075 परीक्षार्थी शामिल हुए वही 703 अनुपस्थित रहे.वही द्वितीय पाली की परीक्षा में 36324 में 35635 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 689 अनुपस्थित रहे. गणित की परीक्षा बीतने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सास ली. परीक्षा केंद्र निकलने वाली परीक्षार्थी जया कुमारी,अनुप्रिया तथा सुलेखा ने बताया कि सबसे ज्यादा डर गणित की परीक्षा से था आज परीक्षा अच्छी गयी है तो आधा तनाव खत्म हो गया है. वहीं राहुल,सूरज व आदित्य ने बताया कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न तो आसान थे पर दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों ने कुछ परेशान किया. बावजूद इसके परीक्षा अच्छी गयी है. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार परीक्षा के संचालन को लेकर विभागीय व प्रशासनिक पदाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel