Motihari: मोतिहारी. शहर में सोमवार की शाम जाम के कारण आम लोगों को परेशानी हुई. जहां वाहन रेंगते नजर आये. यह स्थिति शहर के मोतीझील पथ के अलावे मेन रोड, गांधी चौक से बैंक रोड ,बलुआ आदि में देखने को मिला. मुख्य मार्ग से लेकर विभिन्न इलाकों में जाम से लोग परेशान रहे.मोतीझील पथ पर वाहनों की लंबी कतार घंटो लगी रही . लोगों का कहना था कि ई- रिक्शा का बेतरतीब ढंग से परिचालन व सड़क किनारे अवैध ढंग से सजने वाली दुकान जाम का मुख्य कारण है. मातीझील पथ को नगर निगम व पीडब्ल्यू डी के द्वारा चौड़ीकरण जामइ से निपटने के लिए किया गया था जहां अब दोनों ओर दुकानें सजने लगी हैं. वहीं मेन रोड में सड़कों पर ठेला व वाहन खड़ा करने के कारण जाम की स्थित कमोवेश रोज बन रही है. इधर, पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर देर शाम जाम समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

