Motihari news :तुरकौलिया. पूर्व सैनिक हत्याकांड के दस हजार इनामी अभियुक्त मुखिया अशरफ आलम ने कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. बताते चलें कि मृतक के पुत्र आनंद कुमार ने एफआईआर दर्ज कराया था. पुलिस को बताया था कि मुखिया ने जमीन हेतु 9 लाख रुपया दिया गया था. पैसा को वापस करने के लिए मुखिया ने बुलाया था. पिता को 25 मार्च को पैसा वापस करने के लिए मुखिया ने बुलाया था. वहां पहूंचने पर मुखिया नही थे. आने पर मुखिया के आश्वासन पर वही रात में रुक गए. पैसा 26 मार्च को देने की बात कहा था. उस दिन करीब 4 बजे पिता ने फोन कर कहा कि मुखिया ने खाने में जहर खिला दिया है. उसके चाचा पहूंचे तो पिता बेहोशी की हालत में थे. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है