मोतिहारी.समय बीतने केे साथ मार्च के मध्य में ही गर्मी असर दिखाने लगी है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, गर्मी की धमक के साथ लोग अब घरों में पंखा भी चलाने लगे हैं .मौसम विभाग के मुताबिक, होली (15 मार्च) तक पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक रहने के कारण दिन और रात में उमस व बेचैनी महसूस की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल-मई में यह तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे लू के हालात बनने की आशंका राहेगी. इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है. अभी 32 से 33 डीग्री तापमान चल रहा है. दो-तीन दिनों में यह सामान्य से चार डिग्री तक अधिक हो सकता है. चिंता की बात यह है कि रात का पारा भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक जा सकता है, जिससे लोगों की राहत मिलने की संभावना कम है. किसानों के अनुसार गर्मी से से ज्यादा नुकसान अगर तेज हवा बहती है तो गेहूं फसल को होगी. 15 से16 को हल्की बारिश की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 16 मार्च से प्रदेश के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, यह राहत। राहत कुछ ही दिनों के लिए होगी, क्योंकि इसके बाद फिर से तापमान में वृद्धि की संभावना जतायी गयी है.मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कुछ जगहों खासतौर पर पूरे दक्षिण बिहार के इलाके में दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है