Motihari: रक्सौल .कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के द्वारा आतंकियों के विरुद्ध एकाएक सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गयी. भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा दृष्टिकोण से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं बीते दिन भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे चार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद सीमा से सटे हर एक छोटी-बड़ी चेकपोस्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47 वीं बटालियन के द्वारा बॉर्डर पर नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति व वाहनों की सख्ती से जांच करने के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है. वही एसएसबी के डॉग स्क्वायड की मदद से भी सामानों की जांच की जा रही है. पर्यटक हो या सीमावर्ती क्षेत्र के लोग, हर किसी की बगैर पहचान पत्र व आधार कार्ड के प्रवेश पर मनाही है. सीमा से सटे सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. वहीं हर चेकपोस्ट पर संदिग्धों की पहचान और तलाशी का कार्य तेज़ कर दिया गया है.
बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगी एंट्री
सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति बिना वैध पहचान पत्र और आधार कार्ड के सीमा पार न करने पाए. पर्यटक हों या स्थानीय नागरिक, सभी की जांच अनिवार्य कर दी गई है. एसएसबी के डॉग स्क्वायड की मदद से भी सामानों की जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की संदिग्ध सामग्री सीमा से आर-पार न जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है