मोतिहारी. तुरकौलिया में दस हजार का इनामी स्पिरिट माफिया संजीव यादव पकड़ा गया. वह चिउटही गगलवा टोला का रहने वाला है. उसपर तुरकौलिया थाने में एक दर्जन से अधिक शराब तस्करी का मामला दर्ज है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुरुवार रात सूचना मिली थी कि स्पिरिट माफिया संजीव अपने घर आया है, जिसके बाद सदर डीएसपी शिवम धाकड़ प के नेतृत्व में तुरकौलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसपर पुर्णिया के वायसी थाना में भी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. कहा कि संजीव का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. शराब बंदी के बाद वर्ष 2019 से संजीव शराब की तस्करी कर रहा है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में डीएसपी के साथ तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा रामप्रवेश सिंह, मदन कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है