Motihari: रक्सौल. शहर के सैनिक रोड स्थित राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता के आवास से शनिवार को राजद के माई बहिन मान योजना की जानकारी के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रचार रथ को रवाना महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता, राजद नेता प्रेम प्रसाद यादव, प्रमोद राय, सौरंजन कुमार सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर किया. महासचिव श्री गुप्ता ने बताया कि तेजस्वी का वादा है कि राजद की सरकार बनने के बाद माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये, 200 यूनिट बिजली फ्री व वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा. मौके पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, सरफुद्दीन आलम, मनोज पासवान, चंद्रशेखर गुप्ता, ब्रह्मदेव पटेल, दिनेश राम, रामाशंकर प्रसाद यादव, अरबाज आलम, अख्तर हुसैन, करण कुमार, अवधेश प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है