Motihari: मोतिहारी. यूपी के बरेली स्टेडियम में खेले गये 41वीं ताइक्वांडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों ने अपना कमाल दिखाया और छह पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया. ताइक्वोंडो खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण,एक रजत ,दो कांस्य पदक अपने नाम किये.सीनियर पोम्से वर्ग में राजेश कुमार ,अक्षय कुमार,शाहिद इकबाल ने स्वर्ण व फरीद खान कांस्य पदक जीते. कैडेट पोमसे वर्ग में अफराज खान रजत व श्रीनिवास कुमार कांस्य पदक प्राप्त किया . इन सभी खिलाड़ियों के पदक जीतने पर खेल संघों के प्रतिनिधियों व खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है. मुख्य संरक्षक विनय परिहार,ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव राजेश कुमार,अंजलि कुमारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आयुषी कुमारी,राष्ट्रीय खिलाड़ी,शत्रुधन कुशवाहा ,विनोद प्रियदर्शी ,विकास कुमार, तनु कुमारी,दीपक कश्यप,अरविंद कुमार,पवन कुमार,अप्पू कुमार,सिद्धार्थ जी ,भानु जी,पंकज वर्मा आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

