Motihari : सिकरहना. सरकार ने पंचायत जन प्रतिनिधियों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया तो 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में आयोजित पीएम के कार्यक्रम का पंचायत जन प्रतिनिधियों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा. मुखिया संघ ढाका के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शाही ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों की ढाका में हुई बैठक के बाद जारी विग्यपति में बताया है कि प्रदेश मुखिया संघ, ग्राम कचहरी प्रतिनिधि संघों के आह्वान पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. सरकार दिनोंदिन पंचायत जन प्रतिनिधियों के अधिकारों की अनदेखी व हकमारी कर रही हैं. 73 वें संविधान संशोधन के तहत मिले अधिकारों एवं 11 वीं अनुसूची में दर्ज 29 विषयों से संबंधित पंचायत जन प्रतिनिधियों की जो मांगे हैं उसे पूरा किया जाए. सरकार ने शीघ्र मांगे पूरी नहीं की तो 15 अप्रैल को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.वही 17 अप्रैल को पटना में पंचायत जन प्रतिनिधियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है