21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोमांचक मुकाबले में मुन्ना इलेवन ने बरवा लखौरा को हराया

क्रिकेट,कबड्डी,कुशती,बैडमिंटन व शतरंज में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा.

मोतिहारी. चल रहे खेलो मोतिहारी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कई अहम मैच जिले के अलग अलग मैदानों में खेले गये. जहां क्रिकेट,कबड्डी,कुशती,बैडमिंटन व शतरंज में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार,शतरंज में तीसरे राउंड तक रामचरण ने उत्सव कुमार को हरा दिया. वहीं नेहरू सटेडियम मैदान में हुए रोमांचक सेमीफाइनल मैच में मुन्ना इलेवन पीपरा ने बरवा लखौरा को हरा दिया. मुन्ना इलेवन पिपरा ने 15 ओवर में 172 रन बनाया. वहीं बरवा लखौरा की टीम 9 ओवर में 47 रन बनाकर ऑल आउट गयी. वही नरसिंह बाबा मैदान में कबड्डी,वालीबाल और कुश्ती खेल का आयोजन किया गया. – कुश्ती के 100 किलोग्राम- पहला सूरज पहलवान ने दुसरा रोशन पहलवान तीसरे सचिन पहलवान ने किया. इस तरह-80 किलोग्राम में पहला प्रदीप पहलवान ने किया दुसरा मनखुश पहलवान ने किया तीसरा उदित पहलवान ने किया . कुश्ती का सभी मैच रेफरी रविश कुमार के नेतृत्व में हुआ. – कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले- में एन.एस.ए कबड्डी क्लब और मसाल कबड्डी क्लब के बीच मुकाबले में एन एस ए कबड्डी क्लब ने 20 पॉइंट से जीत दर्ज किया . साथ ही दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नौरंगिया और छोटा बरियारपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नौरंगिया कबड्डी ने छोटा बरियारपुर को 20 पॉइंट से हराया. इस तरह से कई रोचक मुकाबले हुए. संयोजक दिव्यांशु भारद्वाज ने खेलों का उद्घाअन किया और खिलाड़ियों की हौसला अफजायी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें