10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा

बाजार समिति परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं.

बंजरिया. स्थानीय बाजार समिति परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां का दौर तेज हो गया है. सीएम के संभावित आगमन को लेकर बुधवार सुबह में डीडीसी प्रदीप कुमार, एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने बाजार समिति परिसर का दौरा किया. मुख्यमंत्री की संभावित 26 और 27 दिसंबर को लेकर वरीय अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री संभावित कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पाद बाजार समिति के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण (फेज-ई) के तहत कराए गए निर्माण कार्य का जायजा ले सकते है. और इस दौरान हुए कार्यों का उद्घाटन कर सकते हैं. उक्त कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया गया है. इस दौरान एक प्रशासनिक भवन, एक रजिस्ट्रेशन भवन, वर्कर के लिए एक कैंटिन ब्लॉक के साथ कुल 189 नये दुकाने बनाये गये हैं. इसके अलावे दो कॉमर्शियल आर्केड का भी निर्माण हुए है. जिसमें कुल 72 दुकानें बनाये गये है. प्याज, आलू एवं फल मंडी के लिए अलग से दुकानें बनने है. 650 मैटरनाला का भी निर्माण हुए है. मुख्य गेट के समीप दो कांटा एवं शेड का निर्माण कार्य हुए है. वही रात में रौशनी को लेकर एक हाई मास्ट लाइट लगाया गया है. उक्त परिसर स्थिति तालाब का भी सौदर्यीकरण कराया गया है. साथ ही दो शौचालयों का भी निर्माण कार्य हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अधिकारियों की सक्रियता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की संभावना को बल मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel