हरसिद्धि.प्रखंड क्षेत्र के हरपुर राय पंचायत के रानी छपरा निवासी शिक्षक स्व. सुभाष प्रसाद की एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी की हार्टअटैक से मौत हो गयी. रितिका के पिता सुभाष प्रसाद की मौत सड़क दुर्घटना में चार माह पूर्व में हो गयी थी. पिता के मृत्यु के बाद वह बीमार रहने लगी. दो दिन पूर्व उसके सीने में दर्द हुआ. डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी मौत अंबाला में हो गयी. रितिका अपने पिता के मृत्यु के सदमे में अपनी भी जान गंवा दी. रितिका पंजाब के अंबाला में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. उसका मार्च 2025 में फाइनल था. रितिका की माता ममता देवी पति के मृत्यु के बाद पुत्री पर उम्मीद की थी कि बुढ़ापे की लाठी मेरी बेटी होगी. लेकिन उपर वाले को मंजूर नहीं था. पिता के मृत्यु के चार माह बाद बेटी भी साथ छोड़कर अपने पिता के पास चली गयी. माता ममता देवी अंदर ही अंदर टूट चुकी है. वह भी अब जीना नहीं चाह रही है. पति के मौत का जख्म भरा ही नहीं था कि बेटी की मौत ने मरने पर विवश कर दिया. रितिका को पढ़ने में पति–पत्नी अपने कीमती सामान बेचकर पढ़ा रहे थे कि बेटी डॉक्टर बनकर हरसिद्धि का नाम करेगी. लेकिन किस्मत ने ऐसा करवट लिया कि बेटी का नाम सदा के लिए विलुप्त हो गया. रितिका की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर गया. उसके परिवार में अब कोई देखने वाला नहीं है. रितिका की असामयिक मौत पर भाजपा नेता शंभू प्रसाद गुप्ता, मुखिया राजकुमार राम, राकेश कुमार, शिक्षक बिक्रमा राम, दिलीप गुप्ता, प्रदीप कुमार ने रितिका के घर जाकर सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है