Motihari : गोविंदगंज. पुलिस ने भेलानारी गांव से मंगलवार को एक कमरे से संदिग्धावस्था में एक विवाहिता का शव बरामद किया. मृतका भेलानारी गांव के संजय सिंह की पत्नी निभा कुमारी (28) थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजते हुए पति को अपने अभिरक्षा में लेकर आवश्यक पूछताछ में जुटी थी. मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जलहा गांव के नरसिंह कुंवर की पुत्री निभा की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व संजय के साथ हुई थी. मृतका के गले पर काला धब्बा का निशान था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के उपरांत ही घटना का खुलासा होगा. फिलहाल घटना की पड़ताल में पुलिस जुटी थी. घटना के बाद से ही ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए थे. इंस्पेक्टर ने आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है